१७ गते के भीतर ही सभी नतिजे प्रकाशन कर दी जाएगी – निर्वाचन आयोग

काठमांडू,मंसिर १६ – स्थानीय तह में रिक्त विभिन्न ४१ पदों के लिए मतदान शुरु हो चुका है । नगरपालिका प्रमुख एक, उपप्रमुख एक, गाँवपालिका अध्यक्ष दो, उपाध्यक्ष चार और वडाध्यक्ष ३३कर कुल ४१ पदों के लिए मतदान प्रारम्भ हो चुका है ।
निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता नीता पोख्रेल अर्याल के अनुसार अपराह्न ५ः०० बजे तक मतदान में दो लाख २६ हजार सात सौ ९९ लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इस उपनिर्वाचन में विभिन्न २० राजनीतिक दल और स्वतन्त्र कर तीन सौ ७६ उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा में हैं ।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि हमने उपनिर्वाचन का मतपरिणाम दो दिन के भीतर सार्वजनिक करने की योजना बनाई है । प्रमुख निर्वाचन आयुक्त दिनेशकुमार थपलिया ने बताया कि मंसिर १७ गते के भीतर ही मतपरिणाम सार्वजनिक करने की तैयारी पूरी कर ली गई है ।
उन्होंने कहा कि – १७ गते के भीतर ही सभी नतिजा प्रकाशन करने की सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है । राजनीतिक दल के उम्मीदवार के प्रतिनिधि आदि सभी ने यदि सहयोग कर दिया तो तय किए गए समय में ही मतगणना समाप्त हो जाएगा ।
आयोग ने कहा है कि जहाँ एक ही मतदान केन्द्र बना है ऐसे वडा में मतदान समाप्त होते ही मतगणना करने की व्यवस्था मिलाने का निर्देशन दिया है ।
उन्होंने यह भी बताया कि “काठमांडू महानगरपालिका के १६ नम्बर और कीर्तिपुर दो के बाहेक के वडा का परिणाम उसी दिन (रात के १२ बजे)तक नतिजा निकालने की तैयारी कर लेने को कहा गया है ।”
“गणना टोली, आवश्यक पड़ने पर रिसोर्स और सुरक्षा की व्यवस्था भी मिलाई गई है ।” प्रमुख या उप्रमुख और वडाध्यक्ष के चुनाव होने वालों जगहों में पहले वडा की गणना होगी । कीर्तिपुर के नगरपालिका मेयर और वडा नम्बर १ और ४ में उपनिर्वाचन हो रहा है । वहाँ भी पहले वडा का ही मतगणना होगा ।