आज ३७ वां विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है

काठमांडू,मंसिर १६ – ‘एड्स को अंत करने के लिए सभी के अधिकार सुनिश्चित करें’ इस नारे के तहत जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आज ३७ वां विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है ।
राष्ट्रीय एड्स एवं यौन संचारित रोग नियंत्रण केंद्र के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर इस दिन को मनाया जाने वाला है.
राष्ट्रीय एड्स तथा यौन रोग नियन्त्रण केन्द्र के नेतृत्व में चेतनामूलक कार्यक्रम आयोजित कर इस दिवस को मनाया जाने वाला है । केन्द्र के निर्देशक डा. सर्वेश शर्मा के अनुसार देश में सन् २०२३ तक एचआइवी संक्रमण ९१ प्रतिशत घटा है । सन् २०१० के बाद विश्व में एचआइवी संक्रमण ३९ प्रतिशत कम हुआ है । इसी तहर एड्स से मृत्युवरण करने वालों की संख्या में आधी कमी आई है । अफगानिस्तान, इजिप्ट, फिजी, फिलिपिन्स, पपुवान्यूगिनी और साउदी अरब में सन् २०१० से २०२३ के बीच में एचआइभी संक्रमण में शतप्रतिशत की वृद्धि हुई है ।
एचआइवी संक्रमण ७५ प्रतिशत कम होने देशों में से एक देश हमारा भी है । इसी तरह की सफलता केन्या, मलावी और जिम्बावे ने भी हासिल की है ।