टॉस जीतकर विराटनगर ने गेंदबाजी को चुना

काठमांडू, मंसिर १८ – नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल)के तीसरे दिन के पहले खेल में आज विराटनगर किंग्स और सुदूरपश्चिम रोएल्स बीच प्रतिस्पर्धा हो रहा है । विराटनगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है । पहले बल्लेबाजी कर रहे सुदूरपश्चिम ने १ ओवर में २ रन बना लिए हैं ।
विराटनगर उद्घाटन खेल में जनकपुर बोल्ट्स से ८ विकेट से पराजित हो गया था । सुदूरपश्चिम आज अपना पहला मैच खेल रहा है ।