मधेशी संस्थाओं द्वारा राजधानी मे नागरिक सभा आयोजित
काठमान्डौ, पौष २६ गते । विभिन्न मधेशी संस्थाओं द्वारा आयोजित नागरिक सभा सम्पन्न । अनामनगर जिला विकास समिति के सभागार में १८ मधेशी संस्थाओं ने मिलकर सामूहिक रूप में नागरिक सभा का आयोजन किया । मधेशी नागरिक समाज, मधेशी पत्रकार समाज, मधेशी महिला समाज, मधेशी आदिवासी जनजाति, कानून व्यवस्था, मधेशी सांस्कृतिक कलाकार संघ, नेपाल तराई इजिनियर समाज, मधेश मानव गृह, बोलबम काँवरिया संघ, राष्ट्रीय कबाड़ व्यापार व्यवसायी, नेपाल मधेशी होटल व्यवसायी, मधेशी शिक्षक समाज आदि संस्थाओं ने संयुक्त रूप में नागरिक सभा का आयोजन किया था । कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेशी नागरिक समाज के अध्यक्ष गणेश मंडल ने किया, स्वागत मंतव्य मधेशी उत्थान के अध्यक्ष प्रवीण लाल के द्वारा दिया गया । नागरिक सभा के द्वारा जो अपील देश से की गई उसका वाचन मनोहर साह जी के द्वारा किया गया । तत्पश्चात् आमंत्रित अतिथियों ने अपनी अपनी धारणाएँ व्यक्त की जिसमें सरकार से यह उम्मीद जताई गई कि
संविधान निर्माण में मधेश को अनदेखा नहीं किया जाय । मधेश के बलिदान को याद कर उसे उसका अधिकार दिया जाय । लगभग सभी वक्ताओं ने मधेश की स्थिति और उसकी अवहेलना की ओर ध्यानाकर्षण कराया । हि. स.

