चंपत राय तथा अयोध्या के मेयर ने किया धनुषा धाम का दर्शन
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय , विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री राजेंद्र सिंह पंकज , अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने 5दिसंबर को जनकपुरधाम के पिडारी गांव स्थित प्राचीन मणि मंडप, कचुरी तथा धनुषा धाम का दर्शन बारातियों के साथ किया। प्राचीन मणि मंडप में पिडारी के लोगों ने बारातियों को स्वागत किया। इसी तरह कचुरी धाम में मिथिला बिहारी के मेयर ने स्वागत किया।इसी तरह धनुषा धाम में मेयर बालेश्वर मंडल चंपत राय, राजेंद्र सिंह पंकज, अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी को लव आफ टोकन के साथ स्वागत किया। इसी तरह सभी बारातियों को स्वागत किया गया।
