लामिछाने से मिलने के बाद सांसद् शाही ने कहा– राज्य शक्ति का दुरुपयोग कर आतंक मचाने की दिवास्वप्न ना देखें

काठमांडू, ७ दिसम्बर । राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा) के प्रमुख सचेतक तथा संघीय सांसद् ज्ञानेन्द्र शाही ने राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के सभापति रवी लामिछाने की मानवाधिकारों की रक्षा करने के लिए मांग किया है । उनका मानना है कि सरकार लामिछाने के प्रति पूर्वाग्राही होकर मानवाधिकार का सामान्य सिद्धान्त भी पालना नहीं कर रही है । उन्होंने सामाजिक संजाल में लिखा है– ‘माननीय रवी लामिछाने की मानवाधिकारों की रक्षा कीजिए । कानूनी राज्य का पालन करना सभी का कर्तव्य है ।’
प्रमुख सचेतक शाही ने कहा है कि पुलिस हिरासत में हर व्यक्ति को पूर्ण स्वतन्त्रता के साथ अपनी अभिव्यक्ति रखने का अधिकार है, लेकिन लामिछाने के सवाल में ऐसा नहीं हो रहा है । उन्होंने कहा है–‘किसी का भी मानव अधिकार कुण्ठित नहीं करना चाहिए । अगर ऐसा होता है तो मानव अधिकार का गम्भीर उलंघन माना जाता है ।’ उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दिया है कि अगर राज्यशक्ति का दुरुपयोग कर कोई आंतक मचाने के लिए सोच रहा है तो यह सिर्फ दिवास्वप्न है ।
स्मरणीय है, राप्रपा के प्रमुख सचेतक तथा संघीय सांसद् शाही पुलिस हिरासत में रहे लामिछाने से मिलने के लिए आज ही पोखरा स्थित जिला पुलिस कार्यालय पहुँच गए थे । शाही कुछ मानव अधिकारकर्मी के साथ पुलिस हिरासत में पहुँचे थे । रास्वपा के सभापति तथा पूर्वगृहमन्त्री सहकारी घोटाला प्रकरण में पुलिस हिरासत में हैं ।
