Sun. Mar 23rd, 2025

चितवन राइनोज ने जनकपुर बोल्ट्स विरुद्ध पहले बल्लेबाजी को चुना

काठमांडू, मंसिर २९ – नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल)में चितवन राइनोज ने जनकपुर बोल्ट्स विरुद्ध पहले बल्लेबाजी कर रही है । शनिवार त्रिवि क्रिकेट मैदान में टॉस जीतकर चितवन के कप्तान कुशल मल्ल ने शुरु में बल्लेबाजी करने का फैसला किया है । तालिका के चौथे स्थान में रहे चितवन को भी प्लेऑफ सम्भावना जीवित रखने के लिए आज का खेल महत्त्वपूर्ण है । अंक तालिका के पहले स्थान में रहे जनकपुर पहले ही प्लेऑफ में पहुँच चुकी है ।
पहले बल्लेबाजी कर रही चितवन ने अभी तक ४ ओवर में १ विकेट खोकर २९ रन बना लिया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *