पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी

काठमांडू, पुष १– नेपाल आयल निगम ने पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की है । रविवार मध्यरात से ही यह मूल्य लागू कर दिया गया है । निगम ने डिजेल और मट्टीतेल के मूल्य में कमी की है । पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है ।निगम ने जानकारी दी है कि डीजल और मट्टीतेल की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये की कमी की गई है ।
निगम ने पहले वर्ग के लिए पेट्रोल प्रति लीटर १५९ रुपये ५० पैसा, दूसरे वर्ग के लिए प्रति लीटर १६१ रुपये और तीसरे वर्ग के लिए प्रति लीटर १६२ रुपये तय की है । इसी तरह डीजल र मट्टितेल पहले वर्ग के लिए प्रति लीटर १४८ रुपये ५० पैसा, दूसरे वर्ग के लिए प्रति लीटर १५० रुपये और तीसरे वर्ग के लिए १५१ रुपये निर्धारण किया है ।
निगम ने पहले वर्ग अन्तर्गत चारआली, विराटनगर, जनकपुर, अमलेखगन्ज, भलबारी, नेपालगन्ज, धनगढ़ी और वीरगन्ज, दूसरे वर्ग अन्तर्गत सुर्खेत और दाङ तथा तीसरे वर्ग अन्तर्गत काठमांडू, पोखरा और दिपायल को रखा है । निगम ने जानकारी दी है कि डिपो से लेकर १५ किलो मीटर तक के लिए पेट्रोलियम पदार्थ की नई खुदरा कीमत लागू होगी ।