लीग का अन्तिम खेल कर्णाली याक्स और सुदूपश्चिम रोयल्स बीच

काठमांडू, पुष १– नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल)में आज (सोमवार) लीग चरण का अन्तिम खेल खेला जाएगा ।
त्रिवि मैदान कीर्तिपुर में अब से कुछ ही देर बाद लीग का अन्तिम खेल कर्णाली याक्स और सुदूपश्चिम रोयल्स के बीच होने जा रहा है ।
सुदूरपश्चिम शीर्ष स्थान में रहते हुए क्वालिफायर में पहुँच गए हंै । अपने अच्छे रन रेट के कारण यदि वह हार भी जाती है तब भी क्वालिफायर खेलना पक्का है। लेकिन कर्णाली के लिए जीतना आवश्यक है । समान ८ अंक के साथ ही पाँचवें स्थान में काठमांडू गुर्खाज है । रनरेट के आधार में कर्णाली चौथे स्थान में है ।
यदि सुदूरपश्चिम बहुत ज्यादाअंतर से कर्णाली पराजित होती है तो काठमांडू का प्लेऑफ में पहुँचने की सम्भावना है ।इसलिए आज का खेल रोमांचक होने वाला है ।