एनपीएल –सुदूरपश्चिम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना

काठमांडू, पुष १– नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के अन्तिम लीग खेल में सुदूरपश्चिम रोएल्स और कर्णाली याक्स बीच मुकाबला हो रहा है । सुदूरपश्चिम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना और कर्णाली को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया । खेल टीयू अन्तर्राष्ट्रीय मैदान में शुरु हो चुका है ।
कर्णाली के रित गौतम आज खेल रहे हैं । ६ खेल में वे बेंच में रहे हैं । एनपीएल में पहली बार उन्हें अवसर दिया गया है।
सुदूरपश्चिम रोएल्स – विनोद भण्डारी, सैफ अली जैब, ब्राण्डन म्याकमुलेन, दीपेन्द्र सिंह ऐरी, आरिफ शेख, इशान पाण्डे, नरेश बुढाएर, स्कट कुगेलेइन, नरेन साउद, हर्मीत सिंह, अविनाश बोहरा
कर्णाली याक्स – बाबर हायात, देव खनाल, चाडविक वाल्टन, रित गौतम, विलियम बोसिस्टो, जीशान मकसुद, गुल्शन झा, बिपिनप्रसाद शर्मा, अर्जुन घर्ती, सोमपाल कामी, नन्दन यादव