हार के बाबजूद कर्णाली याक्स ने शीर्ष चार में स्थान बनाया

काठमांडू, पुष १– नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) में हार के बाबजूद कर्णाली याक्स ने शीर्ष चार में स्थान बनाने के साथ ही नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के प्लेऑफ समीकरण पूरा हो गया है । सुदूरपश्चिम रोयल्स ने ७ खेल से १२ अंक जोड़कर शीर्ष स्थान में रहकर प्लेऑफ में स्थान बनाया है । समान खेल से १० अंक लेकर जनकपुर बोल्ट्स दूसरे स्थान में रहकर प्लेऑफ में पहुँच चुकी है । अंक तालिका के शीर्ष और दूसरे स्थान में रहे सुदूरपश्चिम और जनकपुर पहला क्वालिफायर खेलेंगे ।
७ खेल से समान ८ अंक लिए चितवन राइनोज तीसरे और कर्णाली याक्स को चौथे स्थान में रखकर एलिमिनेटर के लिए चुना गया है । चितवन और कर्णाली एलिमिनेटर खेलेंगे ।
एनपीएल में कल (मंगलवार) विश्राम है । बुधवार को एलिमिनेटर खेल में चितवन और कर्णाली का मुकाबला होगा । ये खेल सुबह ९ बजे शुरु होगा । इस खेल का विजेता दूसरे क्वालिफासर्यस खेलेंगे । पराजित होने वाली टीम प्लेऑफ से ही बाहर हो जाएगी
बुधवार को ही दूसरे खेल में पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा । पहला क्वालिफायर में सुदूरपश्चिम और जनकपुर बोल्ट्स खेलेंगे । यह खेल दोपहर १ बजे शुरु होगा । इस खेल का विजेता सीधे फाइनल में प्रवेश करेगा । पराजित होने वाली टीम को फाइनल में पहुँचने के लिए एक और अवसर दिया जाएगा ।
दूसरे क्वालिफायर में पहले क्वालिफायर के पराजित होने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच मुकाबला होगा । दूसरा क्वालिफायर खेल गुरुवार को खेला जाएगा । इस खेल के विजेता फाइनल में पहुँचेंगे । फाइनल खेल शनिवार को खेला जाएगा ।