पत्रकार बेतुका समाचार लिखते हैं – उपसभामुख इन्दिरा राना

काठमांडू, पुष १– उपसभामुख इन्दिरा राना ने पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पत्रकार बेतुका समाचार लिखते हैं ।
सोमवार संसदीय मामिला पत्रकार समाज द्वारा प्रकाशन किए गए ‘संसदीय पत्रकारिता ः अवधारणा र अभ्यास’ पुस्तक के विमोचन में उपसभामुख राना ने यह बात कही । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार को सकारात्मक समाचार लिखनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि ‘‘पत्रकार बहुत से ऐसे समाचार लिखते हैं जिनका कोई तुक नहीं बनता है । ऐसे समाचार को पढ़कर जनता में निराशा हो सकती है वो डिप्रेसन में जा सकते हैं ।’’ उपसभामुख ने कहा कि ‘‘निराश होने की ही बात नहीं लिखें सकारात्मक बात लिखें ।