एनपीएल –सुदूरपश्चिम रोयल्स को १०२ रन का लक्ष्य

काठमांडू, पुष १– नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल)के अन्तिम लीग खेल में कर्णाली याक्स ने सुदूरपश्चिम रोयल्स को १०२ रन का लक्ष्य दिया है ।
कीर्तिपुर स्थित टीयू अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर कर्णाली निर्धारित २० ओवर में अपने सभी विकेट खोकर १०१ रन मात्र बना पाई । कर्णाली के लिए ओमानी खिलाड़ी जिासन मकसुद ने ३० रन बनाए । उनके बाहेक किसी ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं किया ।