परराष्ट्र मन्त्री देउवा दिल्ली में

काठमांडू, १९ दिसम्बर । परराष्ट्र मन्त्री आरजू राणा देउवा भारत की राजधानी नयी दिल्ली पहुँच गई है । जर्मनी की राजधानी बर्लिन से मन्त्री राणा बुधबार दिल्ली की ओर प्रस्थान की थी । प्राप्त सूचना आज सुबह वह नयी दिल्ली पहुँच गई है । उनको दिल्ली स्थित नेपाली राजदूतावास के कर्मचारियों ने स्वागत किया है ।
बेल्जियम, नेदरल्याण्डस्, लक्जेबक्र्स और बर्लिन होते हुए परराष्ट्र मन्त्री देउवा दिल्ली पहुँच गई है । बताया गया है कि दिल्ली में रहते वक्त उच्च राजनीतिक भेटवार्ता की सम्भावना है ।
