नेपाली कांग्रेस पार्टी २०८४ में अकेली चुनाव लड़ेगी, चाहे चुनाव का परिणाम कुछ भी आए –गगन थापा

काठमांडू, पुष ७ – नेपाली कांग्रेस के महामंत्री गगनकुमार थापा ने कहा है कि २०८४ के चुनाव में नेपाली कांग्रेस पार्टी देशभर में १६५ निर्वाचन क्षेत्र में, प्रदेश में ३३० स्थान में, सभी नगरपालिका, वडा में अकेली चुनाव लड़ेगी । चाहे चुनाव का परिणाम कुछ भी आए ।” थापा ने यह बात रविवार को कांग्रेस काठमांडू महानगरपालिका–३० के दूसरे वडा सम्मेलन में कही ।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में संशोधन के लिए कुछ ही दिनों में एक संयन्त्र बनाया जाएगा । उन्होंने सरकार में सहभागी दोनों बड़े राजनीतिक दल कांग्रेस और नेकपा (एमाले ) द्वारा संविधान में संशोधन के लिए कुछ ही दिनों के भीतर एक संयन्त्र बनाने का काम शुरु करने का उल्लेख किया । उन्होंने यह भी कहा कि संयन्त्र बनाने में हम बहुत ही समझदारी के साथ काम करेंगे ।
उन्होंने कहा कि “…कांग्रेस और एमाले अभी न्यूनतम संविधान पर अपने बीच एक समझ स्थापित करेंगे जिसे चलाया जाना चाहिए और चलाया जा सकता है । ” इसके बाद ही हम दूसरे राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करेंगे क्योंकि संविधान में संशोधन केवल कांग्रेस एमाले की इच्छा से नहीं किया जा सकता है । ”
उन्होंने कहा कि हम माओवादी, मधेशवादी राजनीतिक दलों के साथ भी समझदारी के साथ, मिलकर संविधान संशोधन का काम करेंगे । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि “…संसद् समावेशी है, इससे भी ज्यादा इसे समावेशी बनाना है ।” उन्होंने कहा केबिनेट समावेशी नहीं है ,इसे समावेशी बनाना है ।”
महामंत्री थापा ने कहा कि ०८४ के निर्वाचन में जाते हुए हम ०८१ . ०८२ .०८३ की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते । इस अवधि में स्वयं द्वारा किए गए काम का लिस्ट अपने साथ लेकर जनता के समक्ष जाने की हैसियत बनानी होगी ।
उन्होंने आगे कहा कि अभी तक के समझौते के अनुसार “…२०८४ साल तक सरकार में एकबार बदलाव आएगा । सरकार बदलने के साथ प्रधानमंत्री भी बदलेंगे । उसके बाद ०८४ साल तक सरकार स्मूथली जाएगी । सरकार हम चलाएंगे ।