Thu. Mar 20th, 2025

लामिछाने के विरुद्ध २७ करोड़ से अधिक रुपये के जुर्माना के लिए मुद्दा दायर

काठमांडू, पुष ७ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा)के सभापति रवि लामिछाने के विरुद्ध २७ करोड़ ८९ लाख ४४ हजार ७०५ रुपये का जुर्माना का दावा करते हुए मुद्दा दायर किया गया है । सहायक जिला महान्यायाधिवक्ता शान्तिदेवी शर्मा ने बताया कि उनके विरुद्ध तीन अलग अपराधों के लिए मुद्दा दायर किए गए हैं । जिस अनुसार कास्की जिला अदालत में यह सम्पत्ति वसूली के लिए समान दावे के साथ ममला दायर किया गया है ।
इसी तरह कास्की जिला न्यायालय में पूर्व डीआइजी छविलाल जोशी के खिलाफ भी ७४ करोड़ से अधिक के जुर्माना का दावा करते हुए मुद्दा दायर किया गया है ।

यह भी पढें   सांसद रघुजी पंत और ज्ञानबहादुर शाही के बीच संसद् में हुई बहस

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com