फिल्म ‘सोल्टिनी’का पोस्टर सार्वजनिक

काठमांडू, पुष ८– फिल्म ‘सोल्टिनी’का पोस्टर सार्वजनिक कर दिया गया है । शूटिंग से पहले ही फिल्म का पोस्टर सार्वजनिक कर दिया गया है ।
पोस्टर में अभिनेता प्रकाश सपूत और अभिनेत्री परीक्षा लिम्बू को प्रेम और वियोग के भाव में प्रस्तुत किया गया है । इस फिल्म में सपूत ‘भीमसेन पोखरेल’ और लिम्बू ‘दिलासा राई’ की भूमिका निभाएंगे ।
अर्जुन सुवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म समाज में व्याप्त जातीय भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठाएगी । फिल्म में प्रकाश और परीक्षा के साथ ही विल्सन विक्रम राई, सब्बु गुरुङ, रवीन्द्र झा, प्रकाश घिमिरे, प्रेम सुब्बा, कविता आले, सुन्दर धिताल, सुजन खतिवडा आदि अभिनय करेंगे । ‘सोल्टिनी’ २०८२ के असोज ३ गते को रिलीज होगी ।