पहाड़ी क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहेंगे, कुछ स्थानों में हल्की बर्फबारी की संभावना

काठमांडू, पुष १० – आज हिमाली क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहेंगे । आज कुछ स्थानों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है ।
आगामी २४ घण्टें में देश भर के पहाड़ी क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहेंगे । इसी तरह तराई के भी बहुत से स्थानों में बादल लगने के साथ ही कुहासा लगे रहने की संभावना है । ये जानकारी जल तथा मौसम विज्ञान विभाग ने दी है । काठमांडू उपत्यका के आकाश में पश्चिमी न्यूनचापीय प्रणाली के कारण बादल लगे हैं । लेकिन दोपहर में छट जाएंगे । मंगलबार की तुलना में आज मौसम साफ रहेगा । आज सुबह काठमांडू, का तापक्रम ७.५ मापन किया गया है । अधिकतम तापक्रम १६ से १८ डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा ।
विभाग ने बताया है कि गुरुवार की सुबह तराई तथा उपत्यका के कुछ स्थान में कुहासा लगने से स्वास्थ्य, यातायात, नागरिक उड्डयन में आंशिक असर पड़ सकता है । इसलिए सतर्कता अपनाने का भी विभाग ने आग्रह किया है ।
अभी नेपाल में पश्चिमी हवाओं के साथ ही पश्चिमी न्यूनचापीय प्रणाली का प्रभाव है ।