Sun. Mar 23rd, 2025

आज काठमांडू का तापक्रम ४.५ डिग्री सेल्सियस मापन

काठमांडू, पुष ११ – काठमांडू में आज सुबह पौने ६ बजे का तापक्रम ४.५ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया है ।
मौसमविद का कहना है कि “सुबह पौने ६ बजे काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ४.५ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया है । लेकिन उनका यह भी कहना है कि ८ ः ४५ में कुछ घट्ने की भी संभावना है” मौसमविद् ने यह भी कहा है कि“दिन में काठमांडू ंका तापक्रम १८ से २० डिग्री सेल्सियस तक पहुँचेगा । काठमांडू में आज बारिश नहीं होने की संभावना है ।
“आज बारिश की संभावना नहीं है । मौसम साफ ही रहेगा ।” मौसमविद् ने आगे कहा कि “कल से मौसम में कुछ परिवर्तन होगा ।

यह भी पढें   मधेश कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ठाकुर ने पुनः कार्यभार संभाला

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *