सोने की कीमत में उछाल

काठमांडू, पुष ११ – नेपाली बाजार में आज (गुरुवार) सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है । बुधवार की तुलना में सोने की कीमत तोला में ६०० रुपये बढ़ोतरी हुई है । कीमत बढ़ने की जानकारी नेपाली सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ ने दी ।
आज छापवाल सोने का कारोबार प्रतितोला एक लाख ५० हजार ३०० रुपये में हो रहा है । बुधवार को छापवाल सोना का कारोबार प्रतितोला एक लाख ४९ हजार ७०० रुपयेमें हुआ था ।
चाँदी की कीमत स्थिर रहने की जानकारी महासंघ ने दी है । गुरुवार चाँदी प्रतितोला एक हजार ८०० रुपये में कारोबार हो रहा है । बुधवार को चाँदी की कीमत यही थी ।