जाजरकोट में भूकंप का झटका

काठमांडू, पुष ११ – जाजरकोट में आज सुबह भूकंप आया । राष्ट्रीय भूकंप मापन एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, आज सुबह ६ः३६ बजे ४.२ तीव्रता का भूकंप आया । भूकंप का केन्द्र बिन्दु नायकवाड़ा जिला है । २०८० कात्तिक १७ गते जाजरकोट के ही बारेकोट गाँवपालिका–१ रामिडाँडा केन्द्र, ६.४ तीव्रता का भूकंप आया । जिसमें १५० से अधिक लोग मारे गए ।