मिथिला पब्लिक स्कूल भद्रेश्वर फारबिसगंज में एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम
माला मिश्रा जोगबनी अररिया ( सीमा क्षेत्र) । अररिया जिले के फारबिसगंज स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल मे एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर फारबिसगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा, एसएसबी 56वी बटालियन के 2 वाईसी सेकेंड इन कमांड कस्तुरी लाल,डिप्टी कमांडेंट प्रभाकर कुमार, राकेश कुमार 2 वाईसी मेडिकल एसएसबी बथनाहा कार्यक्रम मे उपस्थित थे। विद्यालय की प्राचार्य पुतुल मिश्रा और निदेशक विपुल मिश्रा ने आये हुए सभी अतिथियो का बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया। उक्त अतिथियो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया।
विद्यालय के बच्चो ने उपस्थित अतिथियो के सम्मान मे शानदार स्वागत गान पेश किया।
कार्यक्रम मे विद्यालय के स्थानीय विकास प्ले ग्राउंड मे छोटे-छोटे बच्चो ने रिले दौड, बाधा दौड, रिंग पासिंग दौड आदि स्पर्धाओ मे शानदार प्रदर्शन किया।
इसके अलावा जैवलिंग, खोखो, कब्बडी, दौड, रिले दौड, हाई जम्प, लेमन स्पुन, क्रिकेट, बैलेसिंग बाॅल आदि स्पर्धाओ मे सभी सहभागी बच्चो ने शानदार प्रदर्शन किया।
स्पर्धाओ मे फस्ट, सेकेंड, थर्ड आने वाले बच्चो को एसएसबी कमांडेंट ने मेडल पहना कर सम्मानित किया।
साथ ही विजेताओ को विजयी कप देकर हौसलाअफजाई कि गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट कस्तुरी लाल ने कहा कि यहा पर जितनी स्पर्धाओ का आयोजन हुआ है इस स्पर्धाओ के माध्यम से ही एसएसबी जैसे संस्थानो मे जाने का बच्चो का मार्ग प्रशस्त होता है।
कमांडेंट प्रभाकर कुमार ने कहा कि खेल को खेल की भावना से देखा जाना चाहिए, हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहना चाहिए।
