Sun. Mar 23rd, 2025

नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज ने उप–प्रधान तथा शहरी विकास मन्त्री प्रकाशमान सिंह को ज्ञापनपत्र सौंपा गया

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बिमारियों को प्रयोग होने वाला खून तथा रक्ततत्वों को निःशुल्क मिले कहकर माँग करते हुये नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज ने उपप्रधान तथा शहरी विकास मन्त्री प्रकाशमान सिंह को ज्ञापनपत्र सौंपा गया ।

ज्ञापन पत्र में राज्यद्वारा मानव खून और खून से तयार किया गया रक्ततत्वों को निःशुल्क उपलब्ध वितरण करना और कराने की नीति है लेकिन अभी तक परीक्षण शुल्क के रुप में अनावश्यक अधिक रकम असूली हो रही है विद्यमान परिस्थिति से विपन्न वर्ग के बिमारियों को अधिक आर्थिक भार पड रही है उल्लेख है ।

यह भी पढें   नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए नेपाल जनता पार्टी करेंगे आन्दोलन

समाज ने अइसी परिस्थिति को न्यूनीकरण के लिये स्थानीयवासियों की सहभागिता और स्थानीय सरकार के बीच समन्वय करते हुये कुछ अवस्था में निःशुल्क खून वितरण कार्य की भी शरुवाती हुई है कहते हुये प्रत्येक स्वस्थ व्यक्तियों ने रक्तदान करना सामाजिक दायित्व÷कर्तव्य है जैसे निःशुल्क खून भी वाने की बिमारी पक्ष की नैसर्गिक अधिकार रही है बताया गया है ।

नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रेमसागर कर्माचार्य ने कहा बिमारियों के लिये आवश्यक खून और रक्ततत्व वितरण पूर्ण रुप में निःशुल्क होना चाहिये हम लोगों की पहले से ही माँग रही है उस के लिये नेपाल सरकार के जिम्मेवार मन्त्रियों का ध्यानाकर्षण कराया गया है बताया । उन्हों ने माघ १५ गते को राष्ट्रीय स्वयंसेवी रक्तदाता दिवस के रुप में मान्यता देने के लिये भी सरकार से माँ किया गया है बताया ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 23 मार्च 2025 रविवार शुभसंवत् 2081

वह कार्यक्रम में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष प्रमिला लामा, केन्द्रीय सदस्यद्वय सुशील घर्ती क्षेत्री और बिमल भित्राकोटी की सहभागिता रही थी । इसे यह टोली ने स्वास्थ्य मन्त्री प्रदीप पौडेल को भी मुलाकात करके ज्ञापनपत्र सौंपा गया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *