आज काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ५.८ डिग्री सेल्सियस

काठमांडू,पुष १३ – काठमांडू के न्यूनतम तापक्रम शुक्रवार की तुलना में बढ़ी है । जल तथा मौसम पूर्वानुमान महाशाखा के अनुसार शनिवार सुबह ६ बजे काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ५.८ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया है । शुक्रवार काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ४ डिग्री सेल्सियस मापन किया गया था । शनिवार काठमांडू का अधिकतम तापक्रम १५ से लेकर १७ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है ।
पश्चिमी न्यूनचापीय प्रणाली के कारण पश्चिम नेपाल में वर्षा होने की जानकारी दी गई है । बारिश के कारण पश्चिम नेपाल के भूभागों में भी तापक्रम घटा है । हुम्ला के सिमिकोट में शनिवार की सबुह माइनस १.२ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापक्रम मापन किया गया है । उक्त प्रणाली के कारण ही आज दोपहल काठमांडू में छीटपुट बारिश होने की संभावना है ।
दोपहर के बाद बारिश होने की संभावना ज्यादा है । बारिश के कारण अधिकतम तापक्रम घटने की संभावना है ।
रविवार की सुबह भी काठमांडू में बादल लगने की संभावना है । मौसमविदों ने कल दोपहर के बाद मौसम में सुधार की भी जानकारी दी है ।