Tue. Mar 18th, 2025

ब्रिटिस राजदूत की शादी की २२वीं सालगिराह जानकी मन्दिर में

जनकपुरधाम, २८ दिसम्बर । नेपाल के लिए ब्रिटिश राजदूत रॉब फेन ने अपनी २२वीं शादी की सालगिरह जनकपुरधाम स्थित जानकरी मन्दिर में मनाया है । सालगिराह के अवसर पर आज सुबह राजदूत फेन पत्नी जूलिया के साथ जानकी मन्दिर पहुँच गए थे । उन्होंने मैथिली परंपरा के अनुसार मालाफेर और सिन्दूर लगाकर अपनी शादी की सालगिरह मनाई ।
जानकी मंदिर के भिक्षुओं द्वारा मंत्र पढ़ने के बाद फेन ने अपने सिर पर मोर पहना था । उसके बाद उन्होंने पत्नी जूलिया को एक अंगूठी पहनाई । जानकी मन्दिर के सह महन्थ रामरोशन दास ने शादी की विवि विधान सम्पन करने के लिए राजदूत दम्पत्ति को सहयोग किया । कार्यक्रम में मधेश प्रदेशसभा अध्यक्ष रामचन्द्र मंडल, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार जैसै व्यक्तित्व की सहभागिता थी ।
इस अवसर पर राजदूत फेन ने कहा कि मिथिला की परंपराएं, भाषा, वेशभूषा और संस्कृति दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं । उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल सरकार ने जनकपुर धाम को विवाह स्थल के रूप में विकसित करने की जो नीति ली है, इसमें उनका भी रुचि है । उन्होंने कहा– ‘पिछले साल मधेश के विभिन्न स्थानों की यात्रा के दौरान मुझे मिथिला की सांस्कृतिक विरासत के महत्व का एहसास हुआ । इस क्षेत्र की अतुलनीय सुंदरता ने मुझे इस वर्षगांठ को यहां मनाने के लिए प्रेरित किया ।’

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com