मोतिहारी–अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन से पेट्रोल और केरोसिन का आयात शुरू
काठमाडौं, २८ दिसम्बर । मोतिहारी–अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन बिस्तार का काम पूरा हो गया है । पाइपलाइन निर्माण संबंधी काम पूरा होते ही भारत के मोतिहारी से बारा के अमलेखगंज तक पाइपलाइन के जरिए पेट्रोलियम उत्पादों के आयात का परीक्षण शुरू किया गया है ।
नेपाल ऑयल निगम मधेस प्रादेशिक कार्यालय, अमलेखगंज के प्रमुख प्रलयंकर आचार्य के अनुसार मोतिहारी–अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन के विस्तार का पूरा काम पूरा हो चुका है और पाइपलाइन के माध्यम से पेट्रोल और केरोसिन का आयात शुरु किया गया है, लेकिन यह परीक्षण के लिए है । परीक्षण सफल हो जाने के बाद नियमित पेट्रोलियम उत्पादों आयात की जाएगी ।
