जसपा नेपाल के केन्द्रीय प्रचार प्रसार तथा प्रकाशन विभाग की बैठक आज

काठमांडू,पुष १३ – जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नेपाल के केन्द्रीय प्रचार प्रसार तथा प्रकाशन विभाग की बैठक होने जा रही है । शनिबार पार्टी केन्द्रीय कार्यालय बालकुमारी में यह बैठक अब से कुछ ही देर बाद शुरु होने की जानकारी विभाग के प्रमुख पूर्ण बस्नेत ने दी है ।
उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द से जल्द विभाग से मिलकर संबंधित भाईचारा संगठनों को सक्रिय करने और विभिन्न स्तर के सम्मेलनों को पूरा करने और राष्ट्रीय सम्मेलन को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए एक कार्य योजना और कार्यक्रम बनाएगी । जसपा नेपाल पुस ८ गते से लेकर पुस २४ गते तक गठन हुए विभाग की बैठक बारी बारी से करने को कहा है ।