प्रमुख दलों की सहमति में संविधान संशोधन किया जाएगा – पृथ्वीसुब्बा गुरुङ

काठमांडू,पुष १३ – संचार तथा सूचना प्रविधिमंत्री पृथ्वीसुब्बा गुरुङ ने कहा कि प्रमुख दलों की सहमति में संविधान संशोधन किया जाएगा ।
माछापुछ्रे गाँवपालिका–१ टुसे में निर्माण हुए नानामोहन ज्येष्ठ नागरिक सेवा केन्द्र भवन का आज उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रमुख राजनीतिक दलों की सहमति में संविधान संशोधन किया जाएग । उन्होंने कहा कि संशोधन के लिए संविधान की समीक्षा की जाएगी । सरकार के प्रवक्ता समेत रहे संचारमंत्री गुरुङ ने कहा कि ‘सरकार में दोनों प्रमुख दलों ने उच्चस्तरीय राजनीतिक संयन्त्र बनाया है । इस संयन्त्र का पहला काम संविधान संशोधन के लिए प्रक्रियागत काम प्रारम्भ करना है ।
संचारमंत्री ने प्रदेश और स्थानीय तह के लिए आवश्यक कानून बहुत जल्द ही निर्माण करने की प्रक्रियागत काम सरकार द्वारा आगे बढ़ाने की जानकारी दी ।उन्होेंने कहा कि सरकार ‘ज्येष्ठ नागरिक के हकहित और अधिकार संरक्षण करने के लिए प्रतिबद्ध है ।’