कैंसर को मात देने में सफल धवल

काठमांडू, २८ दिसम्बर । राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के महामन्त्री और सांसद धवल शमशेर राणा कैंसर को मात देने में सफल रहे हैं । तीन महीने से भारत के टाटा कैंसर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्होंने खुशी सार्वजनिकि किया है । कल रवीबार राण को नेपाल लौट रहे हैं ।
सांसद् राण ने सोशल मीडिया पर लिखा है– ’आखिरकार मैं कल काठमांडू लौटूंगा । तीन महीने के लंबे इलाज के बाद मैं ठीक हो गया हूं ।’ आने वाले दिनों में मैं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में चला जाऊंगा । मैं परिवार के सभी सदस्यों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों और पार्टी के सभी मित्रों को धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं ।’ मेरे लिए आपकी शुभकामनाएं जारी रहें ।’
