विश्वविद्यालय की अदूरदर्शिता से परेशान छात्र आक्रोशित:
काठमांडू । विश्वविद्यालय अनुदान आयोगका UGC – NET परीक्षा और डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय का परीक्षा एक तिथि में पडजाने के कारण छात्र परेशान है। अवध विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पी.जी. डिप्लोमा इन अवधी विषयका परीक्षा आगामी 8 से 15 जनवरी तक निश्चित किया गया है। इसी दिनांक में UGC-NET परीक्षा भी सुनिश्चित है अत: छात्र दोनो में से एक ही परीक्षा दे पाएगें। पीजी डिप्लोमा अवधी छात्रोका एक प्रतिनिधि मंडल अवध विश्व विद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक उमानाथ जी से मिलकर अपनी समस्या रखी और परीक्षा के तिथियो पर पुर्बिचार करने के लिए आग्रह किया किन्तु उन्होने पुनर्बिचार करने से इन्कार किया और कहाँ विश्वविद्यालय एक अटोनोमस बाडी है और परीक्षा तिथि परिवर्तन करने से इन्कार कर दिया है। इसमे छात्रो में आक्रोश ब्याप्त है। जानकारी के लिए बता दे कि अवध विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय भाषा केन्द्र द्वारा सत्र २०२१-०२२ मे अवधी भाषा एवं साहित्य विषय मे पीजी डिप्लोमाका शुरूवात किया था । विभागाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र नाथ मिश्र गतवर्ष नेपाल भ्रमण करने वाद नेपाल से छात्रो की संख्या अत्यधिक बढी है। छात्रो कें इस माग पर वें सकारात्मक रहें है ।
