लेखनाथ साहित्य पुरस्कार दयाराम श्रेष्ठ को दिया गया

काठमांडू, पुष १६ – कवि शिरोमणि लेखनाथ पौड्याल के जन्मजयन्ती के अवसर में सोमवार विभिन्न व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया है । पौड्याल के १४१वीं जन्मजयन्ती के अवसर में कवि शिरोमणि लेखनाथ पौड्याल जन्मस्थल विकास समिति, लेखनाथ साहित्य प्रतिष्ठान के आयोजन में उनके जन्मस्थल अर्घौं अर्चले में आयोजित एक कार्यक्रम बीच साहित्य अन्वेषक, स्रष्टा, विद्यार्थी आदि को सम्मान किया गया है ।
कार्यक्रम में लेखनाथ साहित्य पुरस्कार से वरिष्ठ साहित्य अन्वेषक प्रा. डा. दयाराम श्रेष्ठ (सम्भव) को सम्मानित किया गया है । उन्हें ५० हजार नगद, दोसाला और सम्मानपत्र से पोखरा महानगरपालिका के प्रमुख धनराज आचार्य, नेपाल नाट्य तथा सङ्गीत प्रज्ञा–प्रतिष्ठान के पूर्वकुलपति सरुभक्त ने संयुक्त रूप में सम्मान किया ।
कुन्तिदेवी साहित्य पुरस्कार से साहित्यकार सरस्वती प्रतिक्षा को सम्मानित किया गया है । उन्हें २५ हजार नगद, दोसाला और सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया है । कार्यक्रम में चन्द्रकान्त ढ़काल की स्मृति में स्थापित एवं लेखनाथ साहित्य प्रतिष्ठान द्वारा सञ्चालित लेखनाथ सांस्कृतिक पुरस्कार से शिवहरि ढुङ्गाना को पुरस्कृत किया गया है । उन्हें २५ हजार नगद सहित दोसाला और सम्मापत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया र्है ।
मधुमाया शिक्षा पुरस्कार से जनज्योति मावि में इस वर्ष के एसइई में प्रथम हुए करुणा गौतम को १० हजार नगद सहित सम्मान किया गया है । इसी तरह लेखनाथ पत्रकार मंच द्वारा स्थापित लेखनाथ पत्रकारिता पुरस्कार से ऋषिकान्त पौडेल और शेरविष्णुमाया गुरुङ लेखनाथ पत्रकारिता पुरस्कार से दीपक परियार को सम्मानित किया गया है । इन सभी को क्रमशः ११ हजार एक सौ ११ और पाँच हजार सहित, दोसाला और सम्मानपत्र से सम्मान किया गया है ।