Tue. Mar 18th, 2025

हेल्थ याद आयो (एच.वाई.ए) ने पहली बार्षिकोत्सव मनाया । 

नेपालगञ्ज-/(बाँके) पवन जायसवाल । हेल्थ याद आयो (एच.वाई.ए) नामक संस्था ने अपनी पहली बार्षिकोत्सव बिभिन्न कार्यक्रम करके मनाया ।

वर्तमान युग विज्ञान की युग है और विज्ञान ने विकसित किया सूचना प्रविधि ने विश्व की किसी भी मुलुक की गाँव शहर औरर घर मात्र नही, एक कोठे में सिमित कर दी है । और कहा जाय तो प्रत्येक व्यक्ति के अंगुली में सीमित कर दी है अनुभूति वर्तमान पुस्ता ने करो लगी है । अभी मोवाइल एप की माध्यम से आदमी हरेक प्रकार की सेवाएँ सहज प्राप्त कर रही है ।

विज्ञान की उपहार के रुप में विकसित हो रही सूचना प्रविधि ने मोवाइल एप की माध्यम से हरेक ब्यक्ति ने मानव स्वास्थ्य से सम्बन्धित हरेक प्रकार की स्वास्थ्य सेवा घर में ही बैठकर सहज तरीके से पा सकते हैं इसी उद्देश्य की साथ स्थापना किया गया हेल्थ याद आयो नामक नीजि क्षेत्र की नेपाल के अग्रणी स्वास्थ्य एग्रिगेटर प्लेटफर्म हेल्थ याद आयो (एच.वाई.ए) ने २४ डिसेम्बर २०२४ में अपनी पहली वार्षिकोत्सव मनायी है ।

घर में बैठकर ल्याब टेष्ट कराने की सुविधा, औषधि डेलिभरी, डाक्टर परामर्श, अन्तर्राष्ट्रीय मेडिकल टुरिज्म और भर्चुअल स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराते, (एच.वाई.ए) ने स्वास्थ्य सेवा पहुँच में क्रान्तिकारी परिवर्तन लाई है । ६ सौ से अधिक डाक्टर, १ सौ से अधिक ल्याब, क्लिनिक और फार्मेसी जैसी विशाल नेटवर्क सहित (एच.वाई.ए) जल्द और बिशवासनीय स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करते आई है । साथ ही (एच.वाई.ए.) भारत, थाइल्याण्ड, सिंगापुर, मलेसिया, दुबई, दक्षिण कोरिया और टर्की जैसी  ७ देश की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याती प्राप्त चिकित्सकों की साथ घर में ही बैठकर स्वास्थ्य परामर्श की साथ सुविधा भी प्रदान करती है । एक वर्ष पहले ललितपुर महानगरपालिका वार्ड नं.१ कुपण्डोल में अपनी सेवा शुरु की  हेल्थ याद आयोके संस्थापक प्रवन्ध निर्देशक मोवाइल हेल्थएप के परिकल्पनाकार प्रज्वल चुके के अनुसार मोवाइलएप के माध्यम से सेवाग्राहियों ने अपने ही घर में बैठकर  काठमाण्डौं, ललितपुर, भक्तपुर, बुटवल, चितवन, पोखरा, नेपालगञ्ज, विराटनगर, बिर्तामोड और भैरहवा लगायत नेपाल की प्रमुख १० शहरों में स्वास्थ्य परामर्श और ल्याव परिक्षण सेवा लेने की सुविधा उपलब्ध कराया है । प्रवन्ध निर्देशक प्रज्वल चुके नेदी जानकारी अनुसार वार्षिकोत्सव के अवसर पर (एच.वाई.ए) ने विभिन्न अस्पताल, ल्याब, क्लिनिक, डाक्टर, एयरलाइन्स और डिजिटल वालेट पार्टनरों की  सहकार्य में २४ डिसेम्बर २०२४से ३१ जनवरी २०२५ तक के लिये विशेष छुटें देने की  घोषणा की है । अइसे ही हाइड्राफेसियल उपचार में ६०%, हेल्थ प्याकेजों में ५०% छुट देने की घोषणा करने की साथ साथ  घर में ही निःशुल्क खून की नमूना संकलन की सुविधा, डाक्टरों से निःशुल्क परामर्श और निःशुल्क दुर्घटना मेडिकल बीमा सुविधा भी उपलब्ध कराने के लिये कहा है । निःशुल्क आँख की जाँच, ल्याब परीक्षणों में ३०% तक की छुट, चयन किया गया टेलिमेडिसिन डाक्टर परामर्श में ५०% तक छुट, ओपिडी डाक्टर और औषधि में छुट, सेवा केयर (दुर्घटना मेडिकल बीमा) खरीद में रु. ४० तक छुट और यति एयरलाइन्स में टिकट खरीद करने पर रु. ५०० तक छुट देने की समेत घोषणा किया ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 18 मार्च 2025 मंगलवार शुभसंवत् 2081

यह अवधि में स्वास्थ्य सेवा बुक करनेवाले ग्राहकों के लिये लक्की ड्र की माध्यम से  उत्कृष्ट पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है । जिस में एक भाग्यशाली जोडी के लिये  रु.२८ हजार बराबर की निःशुल्क हिमाल अवलोकन उडान, एक भाग्यशाली विजेता के लिये  रु. ३६ हजार बराबर की निःशुल्क पारिवारिक स्वास्थ्य प्याकेज (माता, पिता और एक बच्चा के लिये), १ वर्ष के अन्दर एक समर्पित चिकित्सक से दो लोग के लिये १० निःशुल्क टेलिकन्सल्टेसने उपलब्ध करायेंगे ।

यह भी पढें   समाजवादी मोर्चा की बैठक ने लिया निर्णय –नागरिक समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ करेंगे अन्तरक्रिया

१० भाग्यशाली विजेताओं के लिये उपहार प्याकेजे तथा (एच.वाई.ए) की स्वास्थ्य सेवा पहुँचयोग्य और किफायती बनाने की प्रतिबद्धता भी किया । विशाल नेटवर्क और अन्तर्राष्ट्रीय पहुँच सहित, (एच.वाई.ए) ने अपनी ग्राहकों को नवप्रवर्तनात्मक, बिशवासनीय और किफायती स्वास्थ्य सेवा तथा स्वास्थ्य समस्या की समाधान प्रदान करने की निरन्तर काम कर रही है । अभी हेल्थ याद आयो से बुक करें और स्वस्थ जीवन तर्फ की यात्रा में सहभागी बनें । उल्लेखनीय है हेल्थ याद आयो राजधानी काठमाण्डौं के विभिन्न स्थान और कोलोनियों में समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी सञ्चालन करते आई है ।

यह भी पढें   संचारकर्मी पवन जायसवाल ने 103 बार रक्तदान किया

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com