खो–खो का पहला विश्व कप आज से शुरू… उद्घाटन मैच नेपाल और भारत बीच

काठमांडू पुष २९ – भारत में आज से शुरू हो रहे पहले संस्करण के खो–खो विश्वकप में नेपाल भी सहभागी है । आज जनवरी १३ तारीख से लेकर फरवरी १ तारीख तक भारत की नई दिल्ली में होने जा रहे प्रथम खो–खो विश्वकप २०२५ में नेपाल के पुरुष और महिला टीम भी सहभागी हैं ।
इस प्रतियोगिता में कुल २३ राष्ट्र की सहभागिता है । पहले विश्वकप में एक ही बार में महिला और पुरुष की प्रतिस्पर्धा होने जा रही है । इससे पहले २४ राष्ट्र की सहभागिता थी लेकिन पाकिस्तान द्वारा भारत में जाकर नहीं खेलना है यह कहते हुए वह सहभागी नहीं हुई है तो अब सहभागी राष्ट्रों की संख्या २३ होने की अन्तर्राष्ट्रीय खो–खो महासंघ ने जानकारी दी है ।
पुरुष खो–खो विश्वकप में २० देश सहभागी हैं तो वहीं महिला खो–खो विश्वकप में १९ राष्ट्र द्वारा प्रतिस्पर्धा करने की भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन ने जानकारी दी है ।
विश्वकप में पुरुष समूह ‘ए’ में नेपाल के साथ ही भारत, भूटान, पेरु और ब्राजिल है । समूह ‘बी’ में दक्षिण अफ्रिका, घाना, अर्जेटीना, नीदरलैंड और इरान है । समूह ‘सी’में बंगलादेश, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और पोलैंड है ।
इसी तरह समूह ‘डी’में इंगलैंड, जर्मनी, मलेशिया और केन्या है ।
उद्घाटन खेल में आज नेपाल और भारत के बीच प्रतिस्पर्धा होगा । इसके बाद समूह चरण में ही कल पेरु के साथ, बुधवार ब्राजील के साथ और गुरुवार को भूटान के साथ खेलेगा । इसी तरह विश्वकप में नेपाली महिला टोली समूह ‘सी’ में है । इस समूह में भूटान, श्रीलंका, जर्मनी और बङ्गलादेश है ।
महिला विश्वकप के समूह ‘ए’ में भारत, इरान, मलेशिया और दक्षिण कोरिया है । समूह ‘बी’ में इंगलैंड, आष्ट्रेलिया, केन्या, युगाण्डा और नीदरलैंड है । इसी तरह समूह ‘डी’ में दक्षिण अफ्रिका, न्यूजिलैण्ड, पोलैंड, पेरु और इण्डोनेशिया है ।