रवि लामिछाने जमानत पर हुए रिहा

काठमांडू, माघ २ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सभापति रवि लामिछाने काठमांडू जिला अदालत में जमानत देकर रिहा हो गए हैं । काठमांडू जिला अदालत के न्यायाधीश माधवप्रसाद अधिकारी के एकल इजलास ने रवि को ६० लाख जमानत देकर छोड़ने का आदेश दिया था ।उक्त आदेश के आते ही बैंक गैरेंटी के द्वारा लामिछाने ने रकम जमा कर दी है ।
उन्हें जिला अदालत कास्की समेत पोखरा के सूर्यदर्शन सहकारी में अनियमितता प्रकरण में ६५ लाख रुपये जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था ।