दो दिवसीय कवीर सम्मेलन संपन्न
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । दो दिवसीय कवीर सम्मेलन मंगलवार की देर रात राढ गांव मेंसंपन्न हो गयी।पतौना कवीर मठ के फलाहारी बाबा की स्मृति में 6वां कवीर सम्मेलन पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव की संयोजकत्व में संपन्न इस कवीर सम्मेलन में अपने प्रवचन में हरिनंदन साहब (पतौना)ने कहा कि कवीर साहब ने हिंदू समाज में विकृत अंधविश्वास, जात-पात छुआछूत, मूर्ति पूजा आदि का बिरोध कर एक समरस समाज की स्थापना की।वे मुसलमान केआडंवर पर भी बिरोध किया। साहब का कहना था कि आप के भीतर ही राम मौजूद हैं।हर हर सांस मेंराम हैं।
शिक्षाविद राम दत्त यादव ने कहा कि कवीर के जन्म के बारे में इतिहासकारों ने मतभेद हैं। रामानंद स्वामी सगुण के उपासक थे। वहीं कवीर निर्गुण के उपासक थे। रामानंद स्वामी तथा कवीर के जन्म में सौ साल का अंतर है, ऐसे में रामानंद स्वामी उनका गुरु थे।इस पर भी मतभेद हैं।इस दो दिवसीय कवीर सम्मेलन में गुणानंद दास सहित कई गायकों ने कवीर की साखी से जुड़ी भजन से श्रोताओं का मन मोह लिया।कवीर सम्मेलन में नेपाल भारत से सैकड़ों कवीर पंथी आए थे।इस अवसर पर वृहत भंडारा का आयोजन किया गया था। भंडारा के संचालन में हंस लाल यादव, विनोद कुमार यादव, संजीव कुमार यादव,पवन कुमार यादव सहित कई लोग सक्रिय थे।
