Sun. Feb 9th, 2025

बाँके में महिला सहकारी संस्था लिमिटेड द्वारा रक्तदान कार्यक्रम

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला के राप्तीपार सदरमुकाम से करीब १३ किलो मीटर दूरी में रहा नयाँ सृजनशील सामाजिक उद्यमी महिला सहकारी संस्था लिमिटेड की आयोजन में आयोजित रक्रदान कार्यक्रम में १० महिलाएँ सहित ६० लागों ने माघ ७ गते सोमवार को रक्तदान किया ।

 राप्तीसोनारी गाँवपालिका वार्ड नं.६ स्थित नयाँ सृजनशील सामाजिक उद्यमी महिला सहकारी संस्था लिमिटेड की प्राङ्गण में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में नयाँ सृजनशील सामाजिक उद्यमी महिला सहकारी संस्था लिमिटेड अध्यक्ष कुमारी कमला चौधरी, प्रबन्धक तथा नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राप्तीसोनारी की अध्यक्ष दिब्या गुरुङ्ग और नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके जिला शाखा के सल्लाहकार तथा शतक रक्तदाता पवन जायसवाल ने संयुक्त रुप में प्राबिधिक होमराज गिरी और सुनिल रत्गैया को खून संकलन करनेवाली पाकेट हस्तान्तरण करके उद्घाटन किया । 

इसी तरह वह रक्तदान कार्यक्रम में नयाँ सृजनशील सामाजिक उद्यमी महिला सहकारी संस्था लिमिटेड की अध्यक्ष कुमारी कमला चौधरी ने खून दान की थी इसी तरह नयाँ सृजनशील सामाजिक उद्यमी महिला सहकारी संस्था लिमिटेड की प्रबन्धक तथा नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राप्तीसोनारी की अध्यक्ष दिब्या गुरुङ्ग ने अपनी जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान की थी । अइसे ही वह रक्तदान कार्यक्रम में दिल्लीराज थारु, बिकास घतीमगर, केशव बुढामगर, राजकुमार थारु, कृष्ण प्रसाद खत्री, राम बहादुर थारु, सन्तोष थारु, परिमल चलाउने, सुनिल थारु, गणेश प्रसाद पुन, राम कुमार थारु, बिमल कुमार चौधरी, रबिन्द्र थारु, बासमती खत्री, राम कुमार बस्नेत, संगीता चलाउने, बबिता थापामगर, प्रकाश शर्मा, बिर बहादुर रोका, युवराज एरी, मोहनलाल थारु रक्तदान किया । वह रक्तदान कार्यक्रम में आपाङ्ग ब्यक्ति हिवल चियर में आकर प्रेम बहादुर परियार न भी शडी उत्साह के साथ रक्तदान किया था । 

यह भी पढें   आगामी तीन दिन काठमांडू उपत्यका में बारिश नहीं होगी

वह रक्तदान कार्यक्रम में टेक बहादुर घर्तीमगर, भवानी थापा रावल, दिनेश कुमार थारु, ओमराज थारु, अर्जुन बुढाथोकी, लच्छु पुन मगर, नवराज खत्री, नबीन चन्द ठकुरी, शुभम थापामगर, चिरञ्जिबी कवर, सुनिल कुमार थारु, बिबेक हमाल, अमित पुन मगर, अनिश थारु, दिपक थारु, अमन पुन मगर, लाल बहादुर पुन मगर, किशोर थारु, राम प्रकाश थारु, गंगा थारु, माया थारु, मदन सिंह थारु, कपिल पुन मगर, रामकुमार थारु, पूर्ण रोका, लिल बहादुर चलाउने, शीला चन्द, कबिता रावत, गणेश बुढामगर, करन थारु, बिनायक खरेल, संगीता थारु, बसन्त थारु, बीरेन्द्र कुमार मौर्या, अमर बहादुर बुढा और प्रमोद कसेरा ने रक्तदान किया ।

यह भी पढें   काठमांडू के कमलपोखरी स्थित सानदार मःम दुकान में लगी आग, ११ लोग घायल

रक्तदान कार्यक्रम में प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के होमराज गिरी, सुनिल रत्गैया, महेश राना क्षेत्री, निशा ढुंगाना, भूमिका चौधरी, करुणा राना, शिवराज शाही, बीरेन्द्र योगी ने प्राविधिक में सहयोग किया । कार्यक्रम में राप्तीसोनारी गाँवपालिका वार्ड नं.६ के वडाध्यक्ष लवराज खरेल, नयाँ सृजनशील सामाजिक उद्यमी महिला सहकारी संस्था लिमिटेड सचिव बम कुमारी घर्ती, नयाँ सृजनशील सामाजिक उद्यमी महिला सहकारी संस्था लिमिटेड ऋण संयोजक देबी आचार्य, सहजकर्ता तथा नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राप्तीसोनारी की उपाध्यक्ष अमृता केसी, सहकारी के पदाधिकारी, स्थानीयबासियों की सहभागिता रही थी । 

यह भी पढें   उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों द्वारा भारतीय अधिकारियों से भेंट

 कार्यक्रम की  समापन में प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्राविधिक होमराज गिरी ने नयाँ सृजनशील सामाजिक उद्यमी महिला सहकारी संस्था लिमिटेड की अध्यक्ष कुमारी कमलाचौधरी को रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन किये बापत धन्यवाद प्रमाणपत्र प्रदान किया । वह अवसर पर प्रादेशिक रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र के प्राबिधिक होमराज गिरी ने नयाँ सृजनशील सामाजिक उद्यमी महिला सहकारी संस्था लिमिटेड की प्रबन्धक तथा नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राप्तीसोनारी अध्यक्ष दिब्या गुरुङ्ग की जन्मदिन की अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: