सशस्त्र पुलिस जवानों को अब १६ वर्ष में ही पेंशन देने की कानूनी व्यवस्था लागू होगी – गृहमंत्री लेखक

काठमांडू, माघ ९ – सशस्त्र पुलिस दिवस के अवसर में हल्चोक स्थित मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गृहमन्त्री रमेश लेखक ने घोषणा करते हुए कहा कि सशस्त्र पुलिस जवानों को अब १६ वर्ष में ही पेंशन देने की कानूनी व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बनने के साथ ही वें सुरक्षा निकाय के ऐन, कानून बनाने के कार्य में जोड़ देते आ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि ‘सशस्त्र पुलिस के सम्पूर्ण अधिकृत से लेकर जवानों की आवाज को समेटकर कानून बनाया जा रहा है ।’
उन्होंने घोषणा की कि कानून द्वारा ही सशस्त्र पुलिस जवान १६ वर्ष में अवकाश ले सकेंगे, यह मांग वो लम्बे समय से कर रहे थे । लेखक ने कहा कि ‘आज ये घोषणा करते मुझे बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है ।’उन्होंने बताया कि सशस्त्र पुलिस विधेयक को कुछ ही दिनों में संघीय संसद में दर्ता कराने की तैयारी हो रही है ।