भ्रष्टाचारियों को संरक्षण करनेवाला वर्तमान सरकार अब ज्यादा दिन चलनेवाला नहीं हैः प्रचण्ड
काठमांडू, २३ जनवरी । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने दावा किया है कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहा है । प्रेस सेन्टर सुर्खेत द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्ता गठबंधन भ्रष्टाचारियों को संरक्षण प्रदान करने के लिए ही बना है । उन्होंने आगे कहा– ‘जिस वक्त वर्तमान गठबन्धन बना था, उसी समय से मैंने यह बात रखा है ।’
अध्यक्ष प्रचण्ड का मानना है कि सुशासन के पक्ष में काम करने के कारण ही माओवादी नेतृत्व की सरकार को हटाया गया है । उन्होंने कहा कि माओवादी केन्द्र सरकार में शामील होने के लिए लालायित नहीं है । उन्होेंने आगे कहा– ‘लेकिन वर्तमान सत्ता गठबंधन अवैध है, इसीलिए यह गठबंधन ज्यादा दिन टिकनेवाला नहीं है ।
