भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर रात्रि भोज का आयोजन
वीरगंज, मिश्री लाल मधुकर । भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अगले दिन सोमवार को वीरगंज के भिस्वा होटल में रात्रि भोज का आयोजन किया गया है।इस रात्रि भोज कार्यक्रम में मधेश प्रदेश के गवर्नर सुमित्रा देवी भंडारी प्रमुख अतिथि थी। इसी तरह मधेश प्रदेश के प्रदेश सभापति राम चंद्र मंडल, शिक्षा तथा संस्कृति मंत्री रानी शर्मा, खेलकूद तथा समाज कल्याण मंत्री प्रमोद कुमार जायसवाल पूर्व मुख्यमंत्री मो.लाल बाबू गद्दी, पूर्व गवर्नर हरिशंकर मिश्र,मधेश प्रदेश के शिक्षा तथा संस्कृति मंत्री प्रमोद जायसवाल ,वन पर्यावरण मंत्री त्रिभुवन साह,गृह मंत्री राज कुमार लेखी,जसपा नेत्री पूर्व मंत्री सुरीता साह, विधायक किरण सहित विधायक, वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह, राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी के सदस्य तथा हिन्दी भाषा अभियानी रमन पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार ललित झा सहित वीरगंज के उद्योगी, व्यवसायी, पत्रकार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
वीरगंज महादूतावास वीरगंज के महावाणिज्य दूत देवी सहाय मीना ने गवर्नर सुमित्रा देवी भंडारी तथा मधेश प्रदेश के प्रदेश सभापति को गुलदस्ता तथा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।इस अवसर पर भारतीय बाणिज्य महादूत देवी सहाय मीना ने भारत के विकास के बारे जानकारी दी।इसी तरह मधेश प्रदेश के गवर्नर सुमित्रा देवी भंडारी तथा मधेश प्रदेश के प्रदेश सभापति राम चंद्र मंडल ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर consul संजय कुमार, consul मनीष दास लगायत और पदाधिकारियों की भी उपस्थिति थी । कार्यक्रम में राजस्थान का कालबेलिया संपेरा नृत्य प्रस्तुत कर कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
