Tue. Apr 29th, 2025

दूतावास द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर साँस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


बीरगंज28 जनवरी । भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, भारतीय दूतावास, काठमांडू और भारत के महावाणिज्य दूतावास, बीरगंज (नेपाल) ने स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, काठमांडू के सहयोग से 28 जनवरी को नारायणी कला मंदिर, भरतपुर, चितवन में राजस्थानी लोक नृत्य प्रदर्शन का आयोजन किया। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित, श्री मोहम्मद इलमदीन के नेतृत्व में 12 सदस्यीय राजस्थानी लोक नृत्य मंडली ने “कालबेलिया नृत्य” की मनमोहक प्रस्तुति दी। बागमती प्रान्त के माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कृष्ण प्रसाद सिलवाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, नारायणगढ़ (चितवन), नेपाल-भारत मैत्री संघ, चितवन के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सदस्य; विभिन्न राजनीतिक दलों के स्थानीय प्रतिनिधि; पूर्व भारतीय सैनिक; पत्रकारों सहित लगभग 300 लोग उपस्थित थे और उन्होंने भारत की पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए राजस्थानी लोक नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन देखा। सांस्कृतिक प्रदर्शन से पहले, भारतीय महावाणिज्यदूत श्री देवी सहाय मीना और माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कृष्ण प्रसाद सिलवाल ने भारत और नेपाल के बीच प्राचीन काल से चले आ रहे घनिष्ठ एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि दोनों देशों की सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक विरासत समान है।
सांस्कृतिक प्रदर्शनों में भारत की विविध विरासत का सार प्रतिबिंबित हुआ तथा भारत और नेपाल के बीच जीवंत सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी प्रदर्शित हुआ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *