पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह गुरुवार को गोरखपुर दौरे पर
पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह गुरुवार को भारत के गोरखपुर दौरे पर जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि वह गोरखनाथ मंदिर जाएंगे और विशेष पूजा करेंगे।
पूर्व राजा शाह फिलहाल भैरहवा में हैं। पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र गुरुवार को भैरहवा से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे । गोरखपुर की अपनी यात्रा के दौरान पूर्व नरेश शाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे।
भारतीय मीडिया के अनुसार, पूर्व राजा शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच बैठक की तैयारियां चल रही हैं।
गोरखनाथ मंदिर में पूर्व राजाओं को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा है। इसी परंपरा को जारी रखते हुए पूर्व राजा शाह गोरखपुर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी गोरखनाथ जाएंगे।