स्कार्पियो दुर्घटना में पांच मरे चार घायल
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । शनिवार को मुजफ्फरपुर के पास स्कार्पियो दुर्घटना में चालक सहित पांच लोगो की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी हैं।वही चार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों की चिकित्सा श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रही है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुजफ्फरपुर से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग कुंभ स्नान के बाद बाबाधाम होते हुए सिमरिया स्नान के बाद घर लौट रहे थे।मृतक सभी महोतरी जिला के मनरा गांव के हैं। मरने वालो मेंमंतरणा देवी, बालकृष्ण झा, अर्चना ठाकुर,इंदु देवी तथा चालक शामिल हैं। दुर्घटना में मनोहर ठाकुर, कामिनी झा, सृष्टि ठाकुर तथा एक अन्य हैं।सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सूचना दे दी गयी हैं।
