मदर मैरी इंग्लिश स्कूल ने मनाया समारोह पूर्वक अपना रजत जयंती
माला मिश्रा जोगबनी अररिया ( सीमा क्षेत्र ) । विराटनगर रानी स्थित मदर मैरी इंग्लिश स्कूल अपना रजत जयंती विभिन्न कार्यक्रम आयोजित समारोह पूर्वक मनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनपालथान
गांवपालिका का मेयर जीवछ प्रसाद गच्छदार , प्याबसन मोरंग का उपाध्यक्ष विष्णु डांगोल, प्याबसन विराटनगर का अध्यक्ष अर्जुन श्रेष्ठ प्रधानाचार्य क्रमशः अरविंद यादव , हरिहर राय , प्रकाश चंद्र विश्वास , श्यामानंद साह , श्रीप्रकाश राय ,प्रिंसिपल देव प्रकाश राय ने संयुक्त रूप
से किया । इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्रा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे लोगो को मंत्रमुग्ध किया । इस मौके पर विद्यालय द्वारा महेंद्र मोरंग का रिटायर प्रोफेसर रामचंद्र साह ,सामुदायिक प्रहरी रानी शाखा का सचिव अर्जुन क्षेत्री , उर्मिला देवी साह ,सुजीत कर्ण को अंगवस्त्र से सम्मानित किया । इस मौके पर अतिथि के रूप में नेपाली कांग्रेस के कोशी प्रदेश का कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता , नेपाली कांग्रेस का युवा नेता मो फैयाज , दिनेश यादव , रुस्तम अंसारी , पंकज गुप्ता ,बजरंग गांधी , वार्ड सदस्य इम्तियाज अंसारी , संजीव कर्ण , वार्ड अध्यक्ष दिनेश यादव , मो इमरान , अधिवक्ता ललन मंडल सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन पप्पू यादव और अध्यक्षता प्रिंसिपल देव प्रकाश राय ने किया । इस मौके पर कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षिका क्रमशः नेहा सिंह ,जीनत खातून ,पूजा सिंह ,कल्पना साह ,बिक्रम शर्मा ,साहिन खातून ,खुशबू कर्ण ,पूनम सिंह ,सोनी पोद्दार सक्रिय दिखी ।
