रामाशीष यादव बना सर्वोच्च बिधायक,गवर्नर ने किया सम्मानित
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । विधायक रामाशीष यादव को सर्वोच्च बिधायक का पुरस्कार मिला है। मधेश प्रदेश के गवर्नर सुमित्रा सुवेदी भंडारी ने मधेश प्रदेश के सातवें बार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रस्तुति पत्र तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जसपा के वरिष्ठ नेता तथा सचेतक रामाशीष यादव दो कार्यकाल से विधायक हैं।
शिक्षक, पत्रकार से राजनीति में कदम रखने वाले रामाशीष अपने सादगी, मृदुभाषी के लिए सबो को दिल में बसे हैं।वे गंगासागर सरोवर में गंगा आरती शुरुआत करने का श्रेय उन्ही का है।वे सेभ द हिस्टोरिकल प्लेस का अध्यक्ष भी हैं। पर्यावरण रक्षा के लिए वृक्षारोपण कार्य भी कर रहे हैं। अभी तक दस हजार से अधिक पौधारोपण कर चुके हैं।