राष्ट्रीय सभा में सामाजिक संजाल सम्बन्धी विधेयक पेश
काठमांडू, माघ २७ – सरकार ने सामाजिक संजाल सम्बन्धी विधेयक राष्ट्रीय सभा में पेश किया है । रविवार हुई बैठक में संचार तथा सूचना प्रविधि मंत्री पृथ्वीसुब्बा गुरुङ ने सामाजिक संजाल विधेयक २०८१ पेश किया ।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक संजाल के प्रयोग को व्यवस्थित, सुरक्षित तथा मर्यादीत बनाने के लिए यह विधेयक लाया गया है । सामाजिक संजाल का सही तरीके से प्रयोग कर सामाजिक सद्भाव, सांस्कृतिक सहिष्णुता और सुशासन प्रवद्र्धन करने,सामाजिक संजाल संचालक और प्रयोगकर्ता को जिम्मेदार तथा जवाबदेह बनाकर सामाजिक संजाल के प्रयोग को मर्यादित बनाने का प्रयास किया गया है ।
इसी तरह बैठक में पानीजहाज संचालन तथा व्यवस्थापन विधेयक २०८१ पर विचार करें, यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से स्वीकृत हुई है । राष्ट्रीयसभा की बैठक अब सोमवार को बुलाई गई है ।