नयाँशक्ति पाटी –दलित उपाध्यक्ष के लिए दुर्गा सोब और महिला उपाध्यक्ष के लिए मानुषी की एकल उम्मीदवारी

काठमांडू, माघ २९ – नेपाल समाजवादी पार्टी (नेसपा) नयाँशक्ति पार्टी के दलित उपाध्यक्ष पद में दुर्गा सोब और महिला उपाध्यक्ष पद में मानुषी यमी भट्टराई ने एकल उम्मीदवारी दी है । आदिवासी जनजाती उपाध्यक्ष में चार लोगों ने उम्मीदवारी दी है । जिसमें रामबहादुर घले, टेकबहादुर बाठामगर, अनुपसिंह सुवाल और दलबहादुर लिम्बु है । इसी तरह मधेशी, थारु उपाध्यक्ष में उमेश साह और चिनक कुर्मी ने उम्मीदवारी दी है । उपाध्यक्ष ५ लोगों में से महिला, खसआर्य, आदिवासी जनजाति, मधेशी,थारू, दलित कोटा से चुने जाएंगे । नेसपा नयाँशक्ति के संशोधित विधान अनुसार केन्द्रीय समिति ९९ सदस्यीय होगी । केन्द्रीय समिति में ९० लोग प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली द्वारा चुने जाएंगे । ९ लोग मनोनीत होंगे । पदाधिकारियों की संख्या ११ होगी ।
रविवार से ही काठमांडू में शुरु हुए महाधिवेशन अन्तर्गत बीति रात उम्मीदवारी दर्ता करने का कार्यक्रम था । आज दाबा विरोध और उम्मीदवारी वापस लेने की प्रक्रिया पूरा करने के बाद उम्मीदवारों की अन्तिम नामावली प्रकाशित होगी । तबतक एकल उम्मीदवारी देने वाली दुर्गा सोब और मानुषी यमी भट्टराई का औपचारिक रुप में निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा किया जाएगा । अध्यक्ष पद के लिए अध्यक्ष डा. बाबुराम भट्टराई और नेत्रप्रसाद चापागाईं ने उम्मीदवारी दी है । इसी तरह महासचिव में घमानसिंह गुरुङ, सोनाम सिंह स्याङ्तान और राजु नेपा ने उम्मीदवारी दी है । खुला सचिव में भरतराज दाहाल, दानबहादुर सहकारी, लक्ष्मण कार्की और छन्दबहादुर पन्थी की उम्मीदवारी है । महिला सचिव में श्रीजना सुवेदी, आशाकुमारी तामाङ और सृजना रिजाल नेपाल ने उम्मीदवारी दी है । कोषाध्यक्ष पद में हरिप्रसाद रिजाल और गोकर्णप्रसाद अधिकारीले ने उम्मीदवारी दी है ।