Sun. Mar 23rd, 2025

सोशल मीडिया पर फैलती गंदगी- सफाया जरूरी : निक्की शर्मा रश्मि

निक्की शर्मा रश्मि, मुंबई । सोशल मीडिया पर फैलती गंदगी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।अभद्रता के साथ मर्यादा ताक पर रख रहे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाने वालों पर नियंत्रण जरूरी है ।हमारे समाज में माँ, पिता का दर्जा भगवान का है इस पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है। मां पिता जैसे रिश्तो की मर्यादा को तार- तार करने वालों पर भारत सरकार को एक्शन लेना जरूरी है। समाज से हम हैं और हमसे समाज इसलिए गलत चीजें परोसी जा रही तो लगाम जरूरी है। आने वाली पिढियों पर क्या असर होगा कहने की जरूरत नहीं बस समझने की जरूरत है। अश्लीलता परोस कर पैसे कमाना, कॉमेडी के नाम पर माँ बहन को जलील करना, अपने आप को लाइमलाइट में रखना कहां तक उचित है ?स्वतंत्रता का मतलब कुछ भी कहना कुछ भी करना, बोलना नहीं है। मर्यादा है और इसका ख्याल रखना भी जरूरी है। कानूनी कारवाई ऐसे कंटेंट पर जरूरी है ।युवा पीढ़ी सनातन धर्म ,आध्यात्मिकता को समझने का प्रयास भी कर रही है लेकिन सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसती कंटेंट को इस तरह लोगों की मानसिकता के साथ खेलना सही नहीं है ।अच्छी बातें समझने और बताने की बजाय इस तरह मानसिकता के साथ जो अश्लीलता हर घर में ऑनलाइन के माध्यम से परोसा जा रहा वह हमें कहां ले जा रहा है इसका क्या भविष्य है आगे सोचने की जरूरत है। अश्लीलता को बढ़ावा देने वालों में साफ सुथरे समाज को रखने की जिम्मेदारी खत्म ही हो गई है। कॉमेडी के नाम पर फुहड़ता, अश्लीलता मानवता के स्तर को गिराता जा रहा है। सोशल मीडिया युवाओं पर सबसे ज्यादा असर डालती है ।पूरी जीवन शैली प्रभावित हो रही है। अश्लीलता का जहर युवाओं के मानस पटल मानसिक स्तर को प्रभावित कर रहा है। जिस तरह के कंटेंट परोसे जा रहे हैं उस पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। अश्लीलता के आड़ में युवाओं के मासिक स्वास्थ्य के साथ खेला जा रहा है। पढ़ने लिखने और कैरियर बनाने की उम्र में अश्लीलता भरी बातें सुन रहे हैं भद्दे भद्दे कंटेंट देख रहे हैं। अश्लील सामग्री से सोशल मीडिया भरा परा है। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए इस पर प्रतिबंध होना चाहिए।इस गंदगी से समाज गंदा हो रहा है। आने वाली पीढ़ी पर असर साफ दिखता है जो समय के समाज के हित में नहीं है। अश्लीलता पर अब सरकार को ठोस कदम उठाने और इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।वर्तमान समय में सोशल मीडिया हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गए हैं अनेक प्रकार के कंटेंट देखने को मिलते हैं।अच्छे कंटेंट भी हैं और अश्लीलता से भरें भी।अश्लीलता भरे कंटेंट पर लगाम लगाने की जरूरत है क्योंकि नहीं चाहते हुए भी कई बार ऐसे कंटेंट हमारे सामने आते हैं जो जानबूझकर युवाओं को आकर्षित करने का तरीका है। इस तरह के कंटेंट पर विरोध होना ही चाहिए। आशा है सरकार सख्त फैसला समाज के हित में लेगी। धीरे-धीरे फैलती जा रही इस गंदगी को साफ करने का ठोस प्रयास सिर्फ सरकार के पास है ताकि आने वाली पीढ़ी साफ सुथरे समाज के साथ मर्यादा में अपने परिवार के साथ रह सके ,बैठ सके। समाज में गंदगी फैलाने वालों का सफाई जरूरी है। सोशल मीडिया पर जितने भी नकारात्मक कंटेंट डाले गए हैं उन सब पर कार्रवाई होनी चाहिए और उन सब का सफाया होना चाहिए।अश्लीलता फैला कर समाज के युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की पूरी तैयारी ऐसे लोग जो कर रहे हैं उन पर ठोस कदम उठाया जाए ।भारतीय संस्कृति आदर्श सम्मान का जो भाव था वह कहां जा रहा है ,मां-बाप बहन पर अभद्र टिप्पणी शर्मनाक है। विनम्रता, प्रेम ,आदर्श समाप्त होती जा रही है। युवा पीढ़ी को साफ और सुंदर समाज मिले इसके लिए अश्लील और भड़काऊ कंटेंट पर तुरंत कार्रवाई होनी ही चाहिए।

निक्की शर्मा रश्मि
Niktooon@gmail.com

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *