क्यान ने मुख्य प्रशिक्षक के लिए खोला आवेदन

काठमांडू, फागुन ३ – नेपाल क्रिकेट संघ (क्यान) ने पुरूष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रशिक्षक के लिए आवेदन खोलें हैं । क्यान ने शनिवार सूचना निकाल कर आवेदन खोल दिया है । क्यान ने ईसीबी वा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लेवल ३ वा उस शहर की मान्यता प्राप्त योग्यता सहित ५ वर्ष के प्रशिक्षण अनुभव हुए की व्यक्ति मांग की है ।
साथ ही इसमें यह भी उल्ले्ख किया गया है कि ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो सहयोगी देश की खेल गतिविधियों का जानकार हो । आवेदन की अंतिम तारीख २८ फरवरी तक निर्धारित की गई है । भारतीय प्रशिक्षक मोन्टी देशाई का दो साल का समझौता गत महीने समाप्त होने के बाद समझौता नवीकरण नहीं किया गया था ।