Sun. Mar 23rd, 2025

जोगबनी के उभरते युवा क्रिकेटर अमन मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि।

शनिवार को जोगबनी हाई स्कूल के मैदान में प्रशांत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इंडो- नेपाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान पिछले 6 फरवरी को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुए अररिया जिला के उभरते हुए युवा क्रिकेटर अमन मिश्रा को याद करते हुए नम आंखों से उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। अमन मिश्रा बेहद कम उम्र में एक उम्दा क्रिकेट खिलाड़ी बन गए थे और उन्होंने अररिया जिला की ओर से अंडर 16 के कई मैचों में जिला का प्रतिनिधित्व किया था। बता दे कि अमन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार वरुण मिश्रा तथा माला मिश्रा के इकलौते पुत्र थे । इस मौके पर  प्रशांत क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सुशील सिंह , उपाध्यक्ष दिनेश साह , सचिव प्रभात सिंह , सह सचिव  मुनि लाल यादव , असलम आलम , कोषाध्यक्ष जावेद खान , मो बद्दू  , सलाहकार रमेश चौधरी , हसन अंसारी नन्हे , बिक्की गर्ग , रविन्द्र गुप्ता , मनोज काबरा , मोनल गोयल , मनोज अग्रवाल , राजीव सिंह , बसंत साह , मनोज साह , जावेद राजा , कुंदन पोद्दार , अमित सिंह तथा सदस्य क्रमशः मो अंजार , बेचू चौधरी , सन्तोष शर्मा , गुड्डू सिंह , मो अमजद जुगनू , राकेश साह , विजय श्रीवास्तव , अमित झा मीडिया प्रभारी अजय दुबे खुशबू , सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत झा मौजूद रहे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *