आपत्तिजनक है भूमि सम्बन्धी अध्यादेश – माधव नेपाल

काठमांडू, फागुन ३ – नेकपा एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल ने स्पष्ट कहा है कि वो सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का समर्थन नहीं करेंगे । पार्टी के वागमती प्रदेश के प्रथम अधिवेशन को शनिवार काठमांडू में सम्बोधिन करते हुए अध्यक्ष नेपाल ने कहा कि संसद् के अधिवेशन बुलाने के समय, संसदीय समिति में विचाराधीन विधेयक को कुचलकर अध्यादेश लाया गया है । इसलिए हम समर्थन नहीं करेंगे ।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद् की बैठक को बुलाने को छोड़कर बिचौलियों के प्रभाव में आकर सरकार ने जल्दबाजी में अध्यादेश लाया । अध्यादेशों में से भूमि संबंधी अध्यादेश आपत्तिजनक है । अध्यक्ष नेपाल ने दावा किया कि सरकार ने गलत इरादों से सञ्जाल सम्बन्धी विधेयक को आगे बढ़ा दिया है । उन्होंने कहा कि अगर यह विधेयक पास हो गया तो ऑनलाइन मीडिया किसी के खिलाफ खबर नहीं लिख पाएगा ।